CISCE Result 2023 [Direct Link]: 10वीं (ICSC) और 12वीं (ISC) के परिणाम हुए जारी, ऐसे करें चेक @results.cisce.org

CISCE Result 2023: नमस्कार दोस्तों, कॉउन्सिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी (CISCE) ने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करे दिए हैं, लाखों छात्र परीक्षा के बाद से इस दिन का इंतज़ार कर रहे थे। आइये जानते हैं की आप अपना ICSC और ISCरिजल्ट कैसे चेक करे सकते हैं।

बोर्ड का नामCISCE
परीक्षा का नामICSC और ISC
छात्रों की संख्या2 लाख 50 हजार
परिणाम की तारीख14/05/2023
ऑफिसियल वेबसाइटcisce.org
CISCE Result 2023

ICSC और ISC पेपर कब हुए थे

CISCE ने इस साल 10वीं (ICSC) के पेपर 27 फरवरी से 29 मार्च तक और 12वीं (ISC) 13 फरवरी से 31 मार्च तक लिए थे जिसमे लगभग 2.5 लाख से अधिक छात्रों ने इस साल परीक्षा दिए थे।

CISCE Result 2023 कैसे चेक करें

आप दो तरीकों से अपना ICSC और ISC रिजल्ट्स चेक कर सकते हैं –

  • SMS के जरिये
  • ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये

SMS के जरिये ICSC और ISC परिणाम

यदि आप तुरंत अपने फ़ोन से रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने फ़ोन के SMS App में जा कर आपको CSC या ISC टाइप करने के बाद आपको अपना रोल नंबर लिखना है और 09248082883 पर भेज दें, इसके बाद आपके फ़ोन पर आपको अपना रिजल्ट प्राप्त हो जयेगा।

ऑफिसियल वेबसाइट के जरिये ICSC और ISC परिणाम चेक करें

  • सबसे पहले आपको results.cisce.org पर जाना होगा
  • Course में ICSC या ISC को चुन लें
  • अब UID, Index Number और Captcha Code भर के सबमिट कर दें
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट खुल जायगा
अधिक जानकारी के लिएलिंक्स
ICSC और ISC परिणाम [Direct Link]Click Here
CISCE Official WebsiteClick Here
Home Page Click Here

हम आशा करते हैं की आप सभी के लिए यह पोस्ट CISCE Result 2023 काफी जानकारी भरा और उपयोगपूर्ण रहा होगा, ऐसी ही झारखण्ड राज्य से जुडी विभिन्न जानकारियों के लिए हमसे जुड़े , डीडी झारखण्ड की तरफ से आपको धन्यवाद।

Leave a Comment