IBPS Recruitment 2023: आईबीपीएस ने PO/MT और SO के लिए 4451 पदों पर निकाली बम्पर भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी

IBPS Recruitment 2023 : खुशखबरी आईबीपीएस ने PO/MT के साथ-साथ SO के लिए भी कुल 4451 पदों पर निकाली बम्पर भर्ती, नीचे पढ़ें पूरी जानकारी

IBPS Recruitment 2023

आईबीपीएस PO, MT और SO भर्ती 2023 : आईबीपीएस में नौकरी पाने वालों के लिए आया सुनेहरा मौका, आईबीपीएस ने PO/MT के लिए 3049 पदों के साथ-साथ SO के लिए 1402 पदों के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती हेतु पूरे भारत के योग्य महिला, पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन माँगा है। नोटिफिकेशन के अनुसार सभी इक्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जा कर IBPS Recruitment 2023 online form भर सकेंगे। आईबीपीएस PO, MT और SO भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रिलिम्स और मेन्स की लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यूज के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से किया जायेगा।

IBPS Recruitment 2023 Notification

संस्थाइंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस)
पद का नामPO/MT और SO
कुल पदों की संख्या4451 (3049 + 1402)
सैलरीनोटिफिकेशन पढ़ें
भर्ती का लाभभारत के निवासी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन प्रारम्भ तिथि1 अगस्त 2023
आवेदन अंतिम तिथि21 अगस्त 2023
ऑफिसियल वेबसाइटibps.in

IBPS PO/MT and SO Recruitment 2023 – Post Details

पद का नामपदों की संख्या
PO/MT3049
SO1402
कुल पदों की संख्या4451

IBPS PO/MT Vacancy 2023 – Bank Wise Vacancy

SN.बैंक का नामPO/MT पोस्ट की संख्या
1पंजाब एंड सिंध बैंक125
2पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी200
3बैंक ऑफ इंडिया बीओआई224
4केनरा बैंक500
5सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया2000
कुल पदों की संख्या3049

IBPS SO Vacancy 2023 – Post Wise Vacancy

SN.पोस्ट का नामपदों की संख्या
1Law10
2HR/Personnel31
3Rajbhasha41
4IT120
5AFO500
6Marketing700
कुल पदों की संख्या1402

IBPS Recruitment 2023 – Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यतास्नातक या पद से सम्बंधित (नोटिफिकेशन पढ़ें)
आयु सीमाPO/MT के लिए 18 से 30 वर्ष
SO के लिए 18 से 28 वर्ष
आयु में छूट नोटिफिकेशन पढ़ें

IBPS Recruitment 2023 – Application Fees

एससी, एसटी और पीडब्लूडी175 रूपए
अन्य सभी850 रूपए

IBPS Recruitment 2023 – Selection Process

आईबीपीएस में PO/MT या SO भर्ती की चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रिलिम्स और उसके बाद मेन्स की परीक्षा चरण से होकर गुजरना होगा। मेन्स की परीक्षा के आधार पर ही अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जायेगा जिसके बाद मेरिट लिस्ट द्वारा उम्मीदवारों को चयनित किया जयेगा।

IBPS Recruitment 2023 – Important Dates

नोटिफिकेशन तारीख31/07/2023
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तारीख01/08/2023
आवेदन अंतिम तारीख21/08/2023
फॉर्म करेक्शन अंतिम तारीख21/08/2023

How to Apply IBPS PO, MT and SO Vacancy Form Online

सभी योग्य और इक्षुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपनी सभी जानकारियों को सही से भर कर और फॉर्म में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ IBPS PO, MT and SO Vacancy Online Form भर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया को समझने के लिए आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आईबीपीएस द्वारा PO/MT और SO के लिए प्रकशित नोटिफिकेशन को सही से पढ़ लें और अपनी योग्यता सुनिश्चित कर लें।
  • अब IBPS की वेबसाइट ibps.in पर जाएँ।
  • इसके बाद PO/MT या SO भर्ती फॉर्म पर जाएँ।
  • ऑनलाइन फॉर्म में सही से जानकारी भर दें।
  • फॉर्म को सबमिट करें और विभिन्न में से किसी द्वारा पेमेंट कर दें।
  • भविष्य हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड कर के रख लें।

IBPS Recruitment 2023 – Important Links

IBPS PO/MT ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहां क्लिक करें
IBPS PO/MT ऑनलाइन फॉर्म लिंकयहाँ क्लिक करें
IBPS SO ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहां क्लिक करें
IBPS SO ऑनलाइन फॉर्म लिंकयहां क्लिक करें
अन्य भर्ती देखेंयहाँ क्लिक करें
आईबीपीएस द्वारा PO/MT और SO भर्ती के सभी इक्षुक उमीदवार ऊपर बताई गए जानकारियों के साथ साथ आईबीपीएस द्वारा भर्ती के लिए जारी की गयी नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य पढ़ लें, इससे आप सभी इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते है और खुद से भी इस भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं।

Leave a Comment