IBPS Recruitment 2023 : खुशखबरी आईबीपीएस ने PO/MT के साथ-साथ SO के लिए भी कुल 4451 पदों पर निकाली बम्पर भर्ती, नीचे पढ़ें पूरी जानकारी
आईबीपीएस PO, MT और SOभर्ती 2023 : आईबीपीएस में नौकरी पाने वालों के लिए आया सुनेहरा मौका, आईबीपीएस ने PO/MT के लिए 3049 पदों के साथ-साथ SO के लिए 1402 पदों के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती हेतु पूरे भारत के योग्य महिला, पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन माँगा है। नोटिफिकेशन के अनुसार सभी इक्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जा कर IBPS Recruitment 2023 online form भर सकेंगे। आईबीपीएस PO, MT और SO भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रिलिम्स और मेन्स की लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यूज के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से किया जायेगा।
PO/MT के लिए 18 से 30 वर्ष SO के लिए 18 से 28 वर्ष
आयु में छूट
नोटिफिकेशन पढ़ें
IBPS Recruitment 2023 – Application Fees
एससी, एसटी और पीडब्लूडी
175 रूपए
अन्य सभी
850 रूपए
IBPS Recruitment 2023 – Selection Process
आईबीपीएस में PO/MT या SO भर्ती की चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रिलिम्स और उसके बाद मेन्स की परीक्षा चरण से होकर गुजरना होगा। मेन्स की परीक्षा के आधार पर ही अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जायेगा जिसके बाद मेरिट लिस्ट द्वारा उम्मीदवारों को चयनित किया जयेगा।
IBPS Recruitment 2023 – Important Dates
नोटिफिकेशन तारीख
31/07/2023
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तारीख
01/08/2023
आवेदन अंतिम तारीख
21/08/2023
फॉर्म करेक्शन अंतिम तारीख
21/08/2023
How to Apply IBPS PO, MT and SO Vacancy Form Online
सभी योग्य और इक्षुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपनी सभी जानकारियों को सही से भर कर और फॉर्म में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ IBPS PO, MT and SO Vacancy Online Form भर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया को समझने के लिए आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –
सबसे पहले आईबीपीएस द्वारा PO/MT और SO के लिए प्रकशित नोटिफिकेशन को सही से पढ़ लें और अपनी योग्यता सुनिश्चित कर लें।
आईबीपीएस द्वारा PO/MT और SO भर्ती के सभी इक्षुक उमीदवार ऊपर बताई गए जानकारियों के साथ साथ आईबीपीएस द्वारा भर्ती के लिए जारी की गयी नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य पढ़ लें, इससे आप सभी इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते है और खुद से भी इस भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं।