IIIT Ranchi MTech Admissions 2023: ट्रिपल आईटी रांची में M.Tech के 4 नए कोर्स होंगे शुरू इसी साल, जाने Course, Eligibility और Admission Process

IIIT Ranchi MTech Admissions 2023: नमस्कार दोस्तों, यदि आप M.Tech करने की सोच रहें है तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। भारतीय सुचना प्रौद्योगिकी संसथान रांची (IIIT Ranchi) में इस साल M.Tech के लिए 4 नए कोर्स चालू किये जा रहे हैं। आपको बता दें की ये कोर्स २.5 साल के लिए होंगे और इसके अंदर आपको 5 सेमेस्टर पढाई करनी होगी। आइये अब ये भी जान लेते हैं की इस कोर्स के लिए योग्यता, सिलेबस और आपको एडमिशन किस तरह से मिल सकेगा।

IIIT Ranchi MTech Admissions 2023

IIIT Ranchi का परिचय

IIIT रांची भारत के रांची में स्थित एक तकनीकी संस्थान है। यह 2016 में पीपीपी मॉडल के तहत स्थापित किया गया था और कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग के विभिन्न क्षेत्रों में स्नातक(Bachelors) और स्नातकोत्तर(Masters) पाठ्यक्रम प्रदान करता है। संस्थान में योग्य अध्यापक, आधुनिक आधारभूत संरचना और अनुसंधान सुविधाएं हैं।

ये संसथान अनुसंधान और नवाचार (Research and Innovation) को प्रोत्साहित करता है और छात्रों को प्रैक्टिकल अनुभव प्रदान करने के लिए उद्योग-अकादमिक सहयोग को बढ़ावा देता है। इसका उद्देश्य देश के युवाओं को कुशल पेशेवर (Skilled Professional) बनाना है, जो आईटी उद्योग के विकास में योगदान कर सकते हैं।

IIIT Ranchi में M.Tech के 4 नए कोर्स कौन से हैं

  • Specializations in Data Science and Artificial Intelligence
  • Design Thinking and Innovation
  • Autonomous Connected Electric Vehicles
  • Executive Post Graduation Program in Embedded Systems and IoT

इन सभी कोर्स के सिलेबस(Syllabus) देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

आवेदन कैसे करें

ऊपर बताये गए सभी कोर्स के लिए आवेदन की आखरी तारीख 30 जून है आप सभी को एडमिशन के लिए इससे पहले ही आवेदन करना होगा।

सिर्फ ये ही कर पाएंगे एडमिशन के लिए आवेदन

  • BE/B.Tech IT
  • BE/B.Tech Computer Science & Engineering
  • BE/B.Tech Computer Engineering
  • BE/B.Tech Computer Science
  • BE/B.Tech Electronics & Communication Engineering
  • BE/B.Tech Electrical & Electronic Engineering
  • BE/B.Tech Aeronautical Engineering
  • BE/B.Tech Mechanical Engineering
  • MCA

IIIT Ranchi MTech Admissions 2023 में की चयन प्रक्रिया

जैसा की हमने आपको बतया की 4 नए कोर्स में एडमिशन कोर्स के लिए आपको 30 जून से पहले आवेदन कर देना है। इसके बाद सभी चार कोर्स के लिए 25-25 सीटों पर इंटरव्यू(Interview) की प्रक्रिया द्वारा एडमिशन लिए जायँगे। सभी आवेदकों में से जिसका चयन होगा सिर्फ उन्ही लोगों को भारतीय सुचना प्रौद्योगिकी संसथान रांची (IIIT Ranchi) से M.Tech करने का मौका मिल पायेगा।

अप्लाई कैसे करें

  • सबसे पहले IIIT Ranchi की ऑफिसियल वेबसाइट iiitranchi.ac.in पर जाएँ
  • पेज खुलते ही आपको सभी नए Executive M.Tech कोर्स की लिस्ट और अप्लाई लिंक दिखेंगे
  • आपको जिस भी कोर्स में आवेदन करना है उस लिंक पर क्लिक करें
  • फॉर्म खुलने पर उसमे मांगी हुई जानकारी सही से भर दें और जमा कर दें

अप्लाई करने के बाद IIIT Ranchi द्वारा नोटिस के जरिये इंटरव्यू की तारीखों के बारे में सभी को सूचित कर दिया जयेगा

अधिक जानकारी के लिएलिंक्स
IIIT Ranchi Official WebsiteClick Here
Home Page Click Here

हम आशा करते हैं की आप सभी के लिए यह पोस्ट IIIT Ranchi MTech Admissions 2023 काफी जानकारी भरा और उपयोगपूर्ण रहा होगा, ऐसी ही झारखण्ड राज्य से जुडी विभिन्न जानकारियों के लिए हमसे जुड़े , डीडी झारखण्ड की तरफ से आपको धन्यवाद।

Leave a Comment