India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए 30000 से अधिक पदों पर भर्ती, आज ही करें अप्लाई

India Post GDS Recruitment 2023 : खुशखबरी भारतीय डाक द्वारा ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 30041 पदों पर दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए निकाली भर्ती, नीचे पढ़ें पूरी जानकारी

India Post GDS Recruitment 2023

भारतीय डाक GDS भर्ती 2023 : भारतीय डाक द्वारा में नौकरी की इक्षा रखने वालों के लिए आई बहुत अच्छी खबर, इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 30041 पदों के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती हेतु पूरे भारत के दसवीं पास योग्य महिला, पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन माँगा है। नोटिफिकेशन के अनुसार सभी इक्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonine.gov.in पर जा कर India Post GDS Recruitment 2023 online form भर सकेंगे। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन केवल 10 वीं में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट से किया जायेगा।

India Post GDS Recruitment 2023 Notification

संस्थाभारतीय डाक (India Post)
पद का नामग्रामीण डाक सेवक (GDS)
कुल पदों की संख्या30041
सैलरी10000 से 30000 तक
भर्ती का लाभभारत के निवासी
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन प्रारम्भ तिथि3 अगस्त 2023
आवेदन अंतिम तिथि23 अगस्त 2023
ऑफिसियल वेबसाइटindiapostgdsonline.gov.in

India Post GDS Recruitment 2023 – Post Details

पद का नामपदों की संख्या
ग्रामीण डाक सेवक (GDS)30041

India Post GDS Recruitment 2023 – State Wise Vacancy

राज्य का नामस्थानीय भाषापदों की संख्या
आंध्र प्रदेश तेलुगु1058
असमअसमिया / असोमिया / बंगाली / बांग्ला / बोडो / हिंदी / अंग्रेजी855
बिहार हिंदी2300
छत्तीसगढ़हिन्दी721
दिल्ली हिन्दी22
गुजरातगुजराती1850
हरियाणा हिन्दी215
हिमाचल प्रदेश हिन्दी418
जम्मू/कश्मीरहिन्दी/उर्दू300
झारखण्डहिन्दी530
कर्नाटककन्नड़1714
केरलमलयालम1508
मध्य प्रदेशहिन्दी1565
महाराष्ट्रकोंकणी/मराठी3154
उत्तर पूर्वी बंगाली / हिंदी / अंग्रेजी / मणिपुरी / अंग्रेजी / मिज़ो500
उड़ीसाउड़िया1279
पंजाबपंजाबी336
राजस्थानहिंदी2031
तमिल नायडूतमिल2994
तेलंगानातेलुगु861
उत्तर प्रदेशहिन्दी3084
उत्तराखंडहिंदी519
पश्चिम बंगालबंगाली / हिंदी / अंग्रेजी / नेपाली2127

India Post GDS Recruitment 2023 – Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यतादसवीं कक्षा
आयु सीमा18 से 40 वर्ष

GDS Recruitment 2023 – Application Fees

SC/ST/PH के लिएकोई शुल्क नहीं
अन्य सभी के लिए100 रूपए

India Post GDS Recruitment 2023 – Selection Process

भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती की चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को उनके दसवीं कक्षा में प्राप्त किये हुए कुल अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट द्वारा चयनित किया जयेगा। मेरिट में चयन के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी को उसके द्वारा चुने हुए सर्कल के अंदर ही पोस्टिंग मिल जाती है।

India Post GDS Recruitment 2023 – Important Dates

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ तारीख03/08/2023
आवेदन अंतिम तारीख23/08/2023
फॉर्म करेक्शन अंतिम तारीख24 से 26/08/2023
फीस भरने की अंतिम तारीख23/08/2023

How to Apply India Post GDS Recruitment Form Online

सभी योग्य और इक्षुक अभ्यर्थी भारतीय डाक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपनी सभी जानकारियों को सही से भर कर और फॉर्म में मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ India Post GDS Online Form भर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया को समझने के लिए आप नीचे बताये हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले India Post द्वारा GDS लिए प्रकशित नोटिफिकेशन को सही से पढ़ लें और अपनी योग्यता सुनिश्चित कर लें।
  • अब India Post की वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएँ।
  • इसके बाद GDS भर्ती फॉर्म पर जाएँ।
  • ऑनलाइन फॉर्म में सही से जानकारी भर दें।
  • फॉर्म को सबमिट करें और विभिन्न में से किसी द्वारा पेमेंट कर दें।
  • भविष्य हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड कर के रख लें।

NIACL AO Recruitment 2023 – Important Links

India Post GDS ऑफिसियल नोटिफिकेशनयहां क्लिक करें
India Post GDS ऑनलाइन फॉर्म लिंकयहाँ क्लिक करें
राज्य अनुसार पदों की संख्यायहाँ क्लिक करें
अन्य भर्ती देखेंयहाँ क्लिक करें
भारतीय डाक द्वारा GDS भर्ती के सभी इक्षुक उमीदवार ऊपर बताई गए जानकारियों के साथ साथ India Post द्वारा भर्ती के लिए जारी की गयी नोटिफिकेशन को एक बार अवश्य पढ़ लें, इससे आप सभी इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया को आसानी से समझ सकते है और खुद से भी इस भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म को आसानी से भर सकते हैं।

Leave a Comment