Jharkhand Government B Ed College List, Fees, Seats – पूरी जानकारी

Jharkhand Government B Ed College List 2023 : नमस्कार, इस पोस्ट में हमने झारखण्ड राज्य में बीएड (B.Ed) कोर्स के लिए सरकारी कॉलेज की लिस्ट बताई है। बीएड कोर्स शिक्षा के छेत्र में डिग्री कोर्स होता है जिसे करने के बाद आप भविष्य में शिक्षक के पदों पर कार्य कर सकते हैं। इसी लिए इस कोर्स को एक अच्छे कॉलेज से करने से भविष्य में अच्छे परिणाम और सफलता मिलती हैं।

नीचे हमने झारखण्ड में बीएड के लिए सरकारी कॉलेज की लिस्ट बताई है साथ ही इन सरकारी कॉलेज से बीएड करने के लिए आपको इनकी फीस (Fees)और कॉलेज में उपलब्ध सीट (Seats) की जानकारी होना भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। इसी लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Jharkhand Government B Ed College List

Jharkhand Govt B.Ed College Highlights

कॉलेज का स्थानझारखण्ड राज्य
कोर्स का नामबीएड (B.Ed)
कॉलेज की मान्यतासरकारी
सीटों की संख्या100 छात्र (प्रत्येक कॉलेज)
कोर्स की फीस80 हजार से 1.5 लाख तक

Jharkhand Government B Ed College List & Seats

नीचे हमने NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी कॉलेज की लिस्ट बताई है। ये सभी पाँचों कॉलेज पूरी तरह सरकारी हैं। इस लिस्ट में आपको कॉलेज का नाम, पता, और हर कॉलेज में बी.एड एडमिशन के लिए सीटों की संख्या बताई है।

S.No.Name of Govt B.Ed College in JharkhandSeats under B.Ed Course
1.Govt. Teachers Training College,
Ranchi, Jharkhand
100
2.Govt. Teachers Training College,
Hazaribagh, Jharkhand
100
3.Central University of Jharkhand,
Brambe, Ranchi, Jharkhand
100
4.Government Teachers Training College,
Deoghat, Jharkhand
100
5.Govt. Women Teacher Training College
Bariyatu Ranchi, Jharkhand
100

Jharkhand Government B Ed College Fees Structure

यदि आप भी भविष्य में शिक्षक बनने का सोच रहे हैं और झारखण्ड में किसी सरकारी कॉलेज से बीएड करना चाहते है तो आपको उस कॉलेज से बीएड कोर्स की फीस के बारे में पता होना चाहिए। ऊपर बातये गए हर कॉलेज की B.Ed फीस अलग अलग है लेकिन आपको अनुमानित 80 हजार से 1.5 लाख तक फीस देनी पड़ सकती है। हमारा सुझाव है की फीस की जानकारी के लिए कॉलेज में जरूर पता कर लें।

Jharkhand All B.Ed College List [By NCTE]

यदि आप सरकारी कॉलेज के साथ साथ झारखण्ड राज्य के सभी बी.एड कॉलेज की लिस्ट देखना चाहते हैं तो आपको NCTE (National Council for Teacher Education) की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये भी पूरी लिस्ट देख सकते हैं। इस लिस्ट में आपको पूरे झारखण्ड राज्य के सरकारी और प्राइवेट सभी कॉलेज की लिस्ट मिल जयेगी, जिसका लिंक आपको नीचे मिल जयेगा।

FAQ : Related to Govt B.Ed College in Jharkhand

झारखण्ड के सरकारी बी.एड कॉलेज में एडमिशन कैसे ले ?

हर साल कॉलेज द्वारा जारी एडमिशन नोटिफिकेशन को फॉलो कर आप एडमिशन ले सकते हैं।

सरकारी बी.एड कॉलेज में कितनी सीट होती है ?

झारखण्ड के सभी सरकारी कॉलेज में बी.एड कोर्स में 100 सीट होती हैं।

झारखण्ड में सरकारी बी.एड कॉलेज कितने हैं ?

NCTE की लिस्ट के हिसाब से झारखण्ड में कुल 5 सरकारी बी.एड कॉलेज हैं।

अधिक जानकारी के लिएलिंक्स
NCTE College Lists in JharkhandClick Here
Home Page Click Here

हम आशा करते हैं की आप सभी के लिए यह पोस्ट Jharkhand Government B Ed College List, Fees, Seats 2023 काफी जानकारी भरा और उपयोगपूर्ण रहा होगा, ऐसी ही झारखण्ड राज्य से जुडी विभिन्न जानकारियों के लिए हमसे जुड़े , डीडी झारखण्ड की तरफ से आपको धन्यवाद।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ? नीचे कमेंट में जरूर बताएं 😊

Leave a Comment