JSSC Lab Assistant Job 2023: 1 लाख से ज्यादा सैलरी वाली इस जॉब के लिए जल्द करें Apply

JSSC Lab Assistant Job 2023: झारखंड के युवाओं के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग एक सुनहरा मौका ले कर आया है। यदि आप भी झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें हैं तो यह आपके लिए भी एक अच्छा मौका हो सकता है। JSSC ने 5 अप्रैल को ही 690 पदों पर govt vacancy निकली थी। यह वेकेंसी jssc lab assistant के पदों पर भर्ती के लिए निकली गई हैं। यदि आप तक यह खबर पहले नही पहुंच पाई तो घबराने की कोई बात नही है, आप इसके लिए 4 मई तक आवेदन कर सकते हैं। लेकिन Apply करने से पहले आपको इसकी योग्यता, आयु और सही से अप्लाई करने के तरीके का पता होना जरूरी हैं।

JSSC Lab Assistant Job 2023

JSSC Lab Assistant Job 2023 Education Qualification

इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए आवेदक को भौतिक शास्त्र (Physics), रसायन शास्त्र (Chemestry) एवं जीव विज्ञान (Biology) में से किसी भी दो विषय में कम से कम 50% अंक के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से उत्तीर्ण होना चाहिए।

JSSC Lab Assistant Job 2023 Salary

किसी भी वेकेंसी में उसके अंतर्गत मिलने वाली सैलरी काफी महत्वपूर्ण होती है। इस वेकेंसी के अंतर्गत आपको चयनित होने पर काफी अच्छी सैलरी मिलेगी। आपको बता दें कि JSSC Lab Assistant की सैलरी 35,400 रुपए से शुरू हो कर 1,12,400 तक मिलेगी। ये शुरुवात में मिलने वाली एक अच्छी सैलरी वाला govt job है।

JSSC Lab Assistant Job 2023 Application Fees

इस फॉर्म को भरने के लिए आपको निम्नलिखित आवेदन शुल्क देना होगा जिसे आप ऑनलाइन ही जमा कर सकते हैं।

आवेदकफॉर्म शुल्क
सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य राज्य के अभ्यर्थी100 RS.
झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग/ महिला50 RS.

JSSC Lab Assistant Job 2023 Apply Process

इस पोस्ट में अप्लाई करने के लिए आपको निम्न चरणों को फॉलो करना होगा :

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले jssc.nic.in पर जाना होगा
  • इसके बाद आपको Application form में Apply लिंक पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद अपना नया रजिस्ट्रेशन करें और जरूरी Documents Upload कर दें
  • इसके बाद फॉर्म को सही से भरें और अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर दें
  • अब आवेदन शुल्क (application fees) भरने के बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट रख लें
अधिक जानकारी के लिएलिंक्स
JSSC Official WebsiteClick Here
Home Page Click Here

हम आशा करते हैं की आप सभी के लिए यह पोस्ट JSSC Lab Assistant Job 2023 काफी जानकारी भरा और उपयोगपूर्ण रहा होगा, ऐसी ही झारखण्ड राज्य से जुडी विभिन्न जानकारियों के लिए हमसे जुड़े , डीडी झारखण्ड की तरफ से आपको धन्यवाद।

Leave a Comment