Nala Village Jamtara Jharkhand Cashew: सब्जी के भाव में काजू मिलता है झारखण्ड के इस गाँव में, जाने 1 KG काजू का दाम

Nala Village Jamtara Jharkhand Cashew: नमस्कार दोस्तों, आज जो हम आपको बताने वाले हैं उसे सुनकर आपको हैरानी तो जरूर होगी, काजू खाना तो सभी को अच्छा लगता है, अच्छी सेहत के लिए डॉक्टर्स भी काजू खाने की सलाह देते हैं और साथ ही साथ काजू एक ऐसा फल है जिसे त्योहरों में लोग एक दुसरे को देते भी हैं और तो और इसकी बानी हुई मिठाई का तो क्या ही कहना। लेकिन काजू को लेकर एक ऐसी खबर सामने आयी है जिसे जानकार सभी हैरान है।

Nala Village Jamtara Jharkhand Cashew

काजू जितना अच्छा खाने में लगता है उतना महंगा भी होता है। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य जरुर होगा की 750-1000 रूपए मिलने वाले काजू की कीमत झारखण्ड के जामतारा जिले से सिर्फ कुछ ही दूरी पर एक गाँव है जिसका नाम नाला गाँव (Nala Village) है यहाँ काजू सिर्फ 20-30 रूपए प्रति किलोग्राम से शुरू हो जाती है। सब्जियों के भाव में काजू मिलने पर सभी लोग हैरान है और ये जानना चाहते है की आखिर यहाँ काजू इतना सस्ता मिल कैसे रहा है ? आइये हम आपको इसके पीछे का कारण बताते है।

Nala Village Jamtara : The Cashew City of Jharkhand

कई साल पहले 2010 में एक IAS officer और कुछ साइंटिस्ट वैज्ञानिकों ने पाया की इस गाँव की मिट्टी और जलवायु काजू की खेती के लिए काफी अच्छी है , तब वहां 50 एकड़ की जमींन पर काजू के पौधे लगाए गए और तबसे ही वहां काजू की खेती होती आ रही है।

नाला गाँव में काजू इतना सस्ता कैसे ?

भले ही यहाँ सालों से काजू की खेती काफी बड़े पैमाने पर हो रही हो लेकिन इसका फायदा किसानों को कुछ ख़ास हुआ नहीं है। इसके पीछे की वजह ये है की यह गाँव का क्षेत्र है यहाँ के किसान सड़क किनारे ही मामूली से दाम पर इन्हे बेच कर खुश हो जाते हैं। इसी वजह से शहरों के मुकाबले यहाँ काजू के दाम में जमीन आसमान का फर्क देखने को मिल रहा है।

Nala Village on Map Location

अधिक जानकारी के लिएलिंक्स
Nala VillageClick Here
Home PageClick Here

हम आशा करते हैं की आप सभी के लिए यह पोस्ट Nala Village Jamtara Jharkhand Cashew काफी जानकारी भरा और उपयोगपूर्ण रहा होगा, ऐसी ही झारखण्ड राज्य से जुडी विभिन्न जानकारियों के लिए हमसे जुड़े , डीडी झारखण्ड की तरफ से आपको धन्यवाद।

Leave a Comment