PMAY ग्रामीण लिस्ट, झारखण्ड 2023 [Direct Link] | Pradhan Mantri Awas Yojana List Jharkhand

Pradhan Mantri Awas Yojana List Jharkhand : यदि आप झारखण्ड निवासी है और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं, आप घर बैठे ही ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन (App) द्वारा इस लिस्ट को ऑनलाइन ही चेक कर सकते है।

इस पोस्ट में हमने आपके लिए इस पूरी प्रक्रिया को बड़े ही आसान शब्दों में बताया है जिससे की आप भी PM Awas Yojana Jharkhand List में अपना नाम चेक कर पाएं। इसी लिए इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़ें।

Pradhan Mantri Awas Yojana List Jharkhand (Highlights)

योजना का नामप्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण
राज्य का नामझारखण्ड
योजना की शुरुआत2015
योजना का उद्देश्यपक्के माकन के लिए आर्थिक मदद
योजना राशि1,20,000 रूपए (समतल छेत्र)
1,30,000 रूपए (पहाड़ी छेत्र)
PMAYG ऑफिसियल वेबसाइटpmayg.nic.in
Pradhan Mantri Awas Yojana List Jharkhand

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण: झारखण्ड

भारत के ग्रामीण छेत्र में लोगो के पास पक्के माकान हो, इसी उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत 2015 में की गयी थी। झारखण्ड में ज्यादातर आबादी गाँव क्षेत्र में ही रहती ही, जहाँ बहुत से लोगो के पास रहने के लिए आज भी पक्के माकान नहीं हैं। इस योजना का लाभ उठा कर हजारों लोगों ने अपने पक्के माकन का सपना पूरा किया है।

झारखण्ड प्रधानमंत्री आवास योजना List क्या है?

प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के अंतर्गत जितने भी लोगो ने पंजीकरण किया है, उन सभी की सूची ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इस लिस्ट से लाभार्थी को योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि का स्टेटस पता चल जाता है।

प्रधानमंत्री आवास योजना List से ये सभी जानकारी पता चलती है –

  • गाँव का नाम
  • पंजीकरण संख्या
  • लाभार्थी का नाम
  • माता/पिता का नाम
  • जिसे घर मिला
  • मंजूरी संख्या
  • स्वीकृत राशि
  • किस्त का भुगतान
  • कुल जारी राशि
  • घर की स्थिति

यह भी पढ़ें:- झारखण्ड मनरेगा/नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखें? – जाने सम्पूर्ण प्रक्रिया

Pradhan Mantri Awas Yojana List Jharkhand कैसे देखें?

झारखण्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत यदि आप भी अपने गाँव की लिस्ट देखना चाहते हैं तो इसके लिए हमने नीचे 2 तरीकों से पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप तरीके से समझा रखा हैं।

वेबसाइट द्वारा देखें – PM Awas Yojana List Jharkhand

#Step1 सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर विजिट करना हैं और Menu में Awaassoft के अंदर Report वाले लिंक पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपने सामने पूरा रिपोर्ट सेक्शन खुल जयेगा।

pm awas yojana list jharkhand

#Step 2 अब आपको Physical Progress Report वाले टैब में 2 नंबर वाले ऑप्शन “House progress against the target financial year” पर क्लिक करना है।

pm awas yojana list jharkhand

#Step 3 इसके बाद एक पेज ओपन होगा जहाँ आपको बायीं तरफ Selection Filters में अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत की जानकारी भरने के साथ ही आसान से सवाल का जवाब लिखने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना है।

pm awas yojana list jharkhand

#Step 4 फॉर्म सबमिट करते ही आपके सामने आपके छेत्र की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूचि (List) आ जाएगी जिसमे आपको अपना नाम और योजना का स्टेटस के साथ ही लाभार्थी से जुडी विभिन्न प्रकार की जानकारी मिल जाती है।

pm awas yojana list jharkhand

#Step5 यदि आप इस लिस्ट को संभाल के रखना चाहते हैं तो आपको बायीं तरफ नीचे Download Excel और Download PDF दोनों ही ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।

pm awas yojana list jharkhand

इस तरह ऊपर बातये हुए सभी Steps को फॉलो करके आप भी आसानी से घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये PM Awas Yojana List Jharkhand को आसानी से चेक कर सकते हैं।

Awaas App के द्वारा नाम देखें – Pradhan Mantri Awas Yojana List Jharkhand

आइये अब जानते हैं की Awaas App के द्वारा आप झारखण्ड प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम और स्टेटस कैसे देख सकते हैं –

#1. सबसे पहले आपको नीचे दिए लिंक से प्ले स्टोर या अप्प स्टोर से Awaas App डाउनलोड कर लेना है –

pmayg list jharkhand by awaas app

#2. Awaas App खुलने पर आपको अपनी जानकारी देखने के लिए Search Beneficiary/Scan QR वाले ऑप्शन पर चले जाना हैं

pmayg list jharkhand by awaas app

#3. अब Benificiary Id में आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है। जिसके बाद आपकी PMAYG से जुडी सभी जानकारी खुल जाएगी

pmayg list jharkhand by awaas app

#4. Personal सेक्शन में योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे पंजीकरण का वर्ष, घर का स्टेटस, राज्य, जिला, गाँव आदि अन्य जानकारी देखने को मिलेगी।

pmayg list jharkhand by awaas app

#5. Financial सेक्शन में आपको योजना के अंतर्गत मिलने वाली राशि से जुडी जानकारियां देखने को मिलेंगी जैसे किस्तों की संख्या, किश्त की तारिख और उसमे मिलने वाली रकम आदि अन्य जानकारी।

pmayg list jharkhand by awaas app

अतः इस तरह आप ऊपर बातये गए स्टेप्स की जरिये Awaas App से पीएम आवास योजना में अपनी जानकारी चेक कर सकते हैं।

नई PMAYG झारखण्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के तरीके

यदि आप लिस्ट की जगह सीधा अपनी ही Details देखना चाहते हैं तो इसके लिए हमने नीचे दो तरीके बातये हैं- पहला तरीका है Registration Number (Beneficiary Id) द्वारा और दूसरा Advance Search का प्रयोग करके Name से ही जानकारी निकलना , आइये दोनों तरीकों के बारे में जानते हैं।

Registration Number द्वारा अपना PMAYG Details देखें

#1. सबसे पहले आपको PMAYG की वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना है उसके बाद आपको मेनू में Stakeholders के अंदर IAY/PMAYG Beneficiary वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

PMAYG list jharkhand check by Registration number

#2. अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना Registration Number (Beneficiary Id) भर कर Submit बटन पर क्लिक कर देना है।

PMAYG list jharkhand check by Registration number

#3. Registration Number (Beneficiary Id) सबमिट करते ही आपकी झारखण्ड प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से जुडी सभी जानकारी खुल जयेगी, जिसके जरिये आप अपनी सभी PMAYG Details चेक कर सकते हैं।

PMAYG list jharkhand check by Registration number

Name द्वारा अपना PMAYG Details देखें

#1. PMAYG की ऑफिसियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाएँ और Menu में Stakeholder ऑप्शन के अंदर दिए हुए IAY/PMAYG Beneficiary पर चले जाएँ, इसके बाद आपको नीचे Advance Search वाले बटन पर क्लिक करना हैं।

PMAYG list jharkhand check by Name

#2. अब आपको फॉर्म में अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत के साथ-साथ योजना का नाम, वर्ष और नाम भर के Search बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आप अपनी PM Awas Yojana List Jharkhand से जुडी सभी जानकारी देख पाएंगे।

PMAYG list jharkhand check by Name

इस तरह आप दोनों तरीकों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में अपनी जानकारी को घर बैठे ही बहुत आसानी से चेक कर सकते है।

नीचे झारखण्ड के सभी जिलों की लिस्ट है और उसके साथ में PMAYG List की लिंक पर क्लिक कर के आप अपने छेत्र की लिस्ट निकाल सकते हैं।

S.No.Jharkhand All District PMAYG ListLink
1.कोडरमा – KodermaClick Here
2.खुटी – KhuntiClick Here
3.गढ़वा – GarhwaClick Here
4.गिरिडीह – GiridihClick Here
5.गुमला – GumlaClick Here
6.गोड्डा – GoddaClick Here
7.चतरा – ChatraClick Here
8.जामताड़ा – JamtaraClick Here
9.दुमका / डुमका – DumkaClick Here
10.देवघर – DeogharClick Here
11.धनबाद – DhanbadClick Here
12.पलामू – PalamuClick Here
13.पश्चिमी सिंहभूम – West SinghbhumClick Here
14.पाकुड़- PakurClick Here
15.पूर्वी सिंहभूम – East SinghbhumClick Here
16.बोकारो – BokaroClick Here
17.राँची – RanchiClick Here
18.रामगढ़ – RamgarhClick Here
19.लातेहार – LateharClick Here
20.लोहरदग्गा – LohardagaClick Here
21.सराइकेला खरसावाँ – Seraikela-KharsawanClick Here
22.साहिबगंज – SahibganjClick Here
23.सिमडेगा – SimdegaClick Here
24.हज़ारीबाग – HazaribagClick Here

FAQ: PM Awas Yojana List Jharkhand से जुड़े सवाल

झारखण्ड पीएम आवास योजना की लिस्ट डाउनलोड कैसे करें?

आप PMAYG की वेबसाइट pmayg.nic.in पर जा कर लिस्ट को Excel और PDF फॉरमैट में डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कितना पैसा मिलता है?

समतल छेत्र में 1,20,000 रूपए और पहाड़ी छेत्र में 1,30,000 रूपए मिलते हैं।

पीएम आवास योजना का स्टेटस कैसे चेक करते हैं?

PMAYG की हेल्पलाइन 1800-11-6446 या वेबसाइट द्वारा आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिएलिंक्स
Pradhan Mantri Awas Yojana list Jharkhand [Direct Link]Click Here
PMAYG Official WebsiteClick Here
Home Page Click Here

हम आशा करते हैं की आप सभी के लिए यह पोस्ट Pradhan Mantri Awas Yojana list Jharkhand 2023 काफी जानकारी भरा और उपयोगपूर्ण रहा होगा, ऐसी ही झारखण्ड राज्य से जुडी विभिन्न जानकारियों के लिए हमसे जुड़े , डीडी झारखण्ड की तरफ से आपको धन्यवाद।

1 thought on “PMAY ग्रामीण लिस्ट, झारखण्ड 2023 [Direct Link] | Pradhan Mantri Awas Yojana List Jharkhand”

Leave a Comment