Samsung Fab Grab Fest: 10,000 रुपये तक की छूट, साथ में 70% तक बायबैक

Share

Samsung Fab Grab Fest: सैमसंग इंडिया ने फेस्टिव सीजन में दूसरी बार Fab Grab Fest आयोजित किया है। इस दौरान कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये ऑफर्स Samsung.com, Samsung के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और सैमसंग शॉप ऐप के तहत दिए जा रहे हैं।

70% तक का बाय बैक वैल्यू

Fab Grab Fest में Samsung Galaxy Z Fold5, Galaxy Z Flip5, Galaxy S23 Ultra, Galaxy S23+, Galaxy S23 और Galaxy S23 FE समेत Galaxy Tab A9, Galaxy Tab A9+, Galaxy Tab S9 FE और Galaxy Tab S9 FE+ टैबलेट्स को 70 फीसद बाय बैक वैल्यू के साथ उपलब्ध कराया गया है।

इन डिवाइसेज पर मिलेगा अश्योर्ड बाय बैक वैल्यू

  • 0 से 3 महीने या 0 से 90 दिन पुराना है तो 70% का अश्योर्ड बाय बैक वैल्यू मिलेगा।
  • 4 से 6 महीने या 91 से 180 दिन पुराना है तो 60% का अश्योर्ड बाय बैक वैल्यू मिलेगा।
  • 7 से 9 महीने या 181 से 270 दिन पुराना है तो 55 % का अश्योर्ड बाय बैक वैल्यू मिलेगा।
  • 10 से 12 महीने या 271 से 365 दिन पुराना है तो 45% का अश्योर्ड बाय बैक वैल्यू मिलेगा।

बायबैक वैल्यू फोन की कंडीशन पर भी निर्भर करती है। अगर फोन पर कुछ डेंट्स या स्क्रैचेज होंगे तो बायबैक वैल्यू कम हो जाएगी।

बैंक कैशबैक

Fab Grab Fest में कई अन्य ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। उदाहरण के लिए, Galaxy Tab A9 पर 1,000 रुपये का बैंक कैशबैक दिया जाएगा जिसके बाद इसकी कीमत 11,999 रुपये होगी। Galaxy Tab A9+ पर 3,000 रुपये का बैंक कैशबैक दिया जाएगा जिसके बाद इसकी कीमत 15,999 रुपये होगी।

Galaxy Tab S9 FE पर 4,000 रुपये का बैंक कैशबैक दिया जाएगा जिसके बाद इसकी कीमत 32,999 रुपये होगी। Galaxy Tab S9 FE+ पर 5,000 रुपये का बैंक कैशबैक दिया जाएगा जिसके बाद इसकी कीमत 41,999 रुपये होगी।

Galaxy A05s पर 1,000 रुपये का बैंक कैशबैक दिया जाएगा जिसके बाद इसकी कीमत 13,999 रुपये होगी। Galaxy Z Flip5 (येलो) पर 7,000 रुपये का बैंक कैशबैक दिया जाएगा जिसके बाद इसकी कीमत 85,999 रुपये होगी। Galaxy S23 FE (स्पेशल एडिशन) पर 10,000 रुपये का बैंक कैशबैक दिया जाएगा जिसके बाद इसकी कीमत 49,999 रुपये होगी।

यह भी पढ़ें: Renjusha Menon: मलयालम अभिनेत्री रेन्जुशा मेनन की मौत, क्या ये एक आत्महत्या थी या हत्या? जानिए पूरी सच्चाई

ऑफर की अवधि

सैमसंग का Fab Grab Fest एक शानदार ऑफर है जो ग्राहकों को नए प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका देता है। यह ऑफर 30 अक्टूबर से 14 नवंबर, 2023 तक चलेगा।

ddjharkhand
ddjharkhandhttps://ddjharkhand.com
Hello, I am Digvijay kumar admin of DD Jharkhand. On this website i love to write latest news and updates specially from Jharkhand to make information reachable easily to people.

Read more

Local News