SSC CHSL Notification 2023: खुशखबरी एसएससी ने 1600 पदों पर निकली नयी भर्ती, जाने योग्यता, आयु सीमा और सैलरी समेत मुख्य बातें @ssc.nic.in

SSC CHSL Notification 2023: नमस्कार दोस्तों, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CHSL का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है , जिसके तहत 1600 से अधिक पदों पर भर्ती की जयेगी। सरकारी नौकरी की इक्षा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह नोटिफिकेशन काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। यदि आप भी मौके का लाभ लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसकी योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस, सैलरी आदि के बारे में जानकारी होना जरुरी है।

Organization NameStaff Selection Commission(SSC)
Exam NameSSC CHSL 2023
Vacancies1600 Post
Online Apply Start Date09/05/2023
Online Apply Start Date08/06/2023
Application Correction Date14/06/2023 to 15/06/2023
SSC CHSL 2023 Tier 1 Exam DateAugust 2023
SSC CHSL 2023 Tier 2 Exam DateTo be Notified Later
SSC CHSL Notification 2023

SSC CHSL 2023 के लिए योग्यता

SSC कंबाइंड हायर सेकण्डरी लेवल (CHSL) में विभिन्न पदों के लिए कोई भी 12वीं पास व्यक्ति अप्लाई कर सकता है। लेकिन इनमे C&AG, Ministry of Consumer Affairs, Ministry of Food, in the Ministry of Culture में DEO /DEO Grade A पद ऐसे हैं जिनके लिए 12वीं में आपके पास Science Stream (With Math) होना आवश्यक है।

आयु सीमा – 18 से 27 वर्ष

इन पदों पर अप्लाई करने से पहले आपको आयु सीमा का जरूर ध्यान रखना चाहिए। यदि आपका जन्म 2 अगस्त 1996 से 1 अगस्त 2005 के बीच का है तो आप भी इन पदों पर अप्लाई करने के लिए योग्य हैं। SC और ST वाले आवेदकों को अधिकतम आयु सिमा में छूट देखने को मिलेगी। जहाँ SC आवेदकों को 5 वर्ष और ST आवेदकों को 3 वर्ष की छूट मिलेगी।

SSC CHSL Notification 2023: कितनी होगी सैलरी

Post NamePay LevelSalary
Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)Level-219,900-63,200
Data Entry Operator (DEO)Level-4
Level-5
25,500-81,100
29,200-92,300
Data Entry Operator, Grade ‘A’Level-425,500-81,100

कितनी होगी आवेदन फीस (Application Fees)

General, OBC, EWS RS. 100
SC,ST, Divyang and Women (All Category)NIL (No Fees)

SSC CHSL Notification 2023 जाने चयन प्रक्रिया

यह परीक्षा 2 चरणों में आयोजित की जाएगी आवेदकों को सबसे पहले Tier 1 परीक्षा में पास होना होगा उसके बाद आप Tier 2 परीक्षा दे सकेंगे। Tier 1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न 100 नंबर के लिए पूछे जाते हैं। इसे ४ भागों में बांटा गया है जिसमे इंग्लिश, जेनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीटुड और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं और प्रत्येक भाग से 25 सवाल पूछे जाते हैं। ध्यान रहे की गलत जवाब होने पर Negative Marking के चलते आपके ०.50 मार्क्स काट लिए जायेंगे और साथ ही साथ इस पुरे पेपर को करने के लिए आपके पास केवल 60 मिनट का ही समय होता है।

अधिक जानकारी के लिएलिंक्स
SSC CHSL Online Apply 2023 [Direct Link]Click Here
SSC Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

हम आशा करते हैं की आप सभी के लिए यह पोस्ट SSC CHSL Notification 2023 काफी जानकारी भरा और उपयोगपूर्ण रहा होगा, ऐसी ही झारखण्ड राज्य से जुडी विभिन्न जानकारियों के लिए हमसे जुड़े , डीडी झारखण्ड की तरफ से आपको धन्यवाद। ❤

Leave a Comment