नई झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट 2023 कैसे देखें? | Vidhwa Pension List Jharkhand @Nsap.nic.in

Vidhwa Pension List Jharkhand 2023: क्या आप झारखण्ड राज्य की विधवा पेंशन योजना के लाभार्थी है या आपने इस योजना में नया पंजीकरण करवाया है और झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम, पेमेंट स्टेटस आदि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के द्वारा आपको इस योजना की लिस्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में चरणबद्ध तरीके से बताया गया है।

समाज में स्त्रियों के हित के लिए बहुत सी योजनाए सरकार द्वारा समय समय पर चलायी जाती रही हैं, जिनसे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलती है। कुछ इसी प्रकर झारखण्ड विधवा पेंशन योजना द्वारा झारखण्ड सरकार राज्य की सभी योग्य विधवा (Widow) को समाज में सम्मान से जीने के लिए सहारे के रूप में आर्थिक मदद का रही है।

Vidhwa Pension List Jharkhand

Vidhwa Pension List Jharkhand 2023 (सारांश)

राज्य का नामझारखण्ड
योजना का नामझारखण्ड विधवा पेंशन योजना
योजना के लाभार्थीझारखण्ड राज्य की विधवा महिलाएं
योजना का लाभ1000 रूपए प्रतिमाह पेंशन
ऑफिसियल वेबसाइटnsap.nic.in
पोस्ट का उद्देश्यझारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट चेक करना

झारखण्ड विधवा पेंशन योजना क्या है ?

विधवा पेंशन योजना झारखंड सरकार द्वारा राज्य में विधवा महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई एक सामाजिक सुरक्षा योजना है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को ₹1000 की मासिक पेंशन मिलती है। पेंशन राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में प्राप्त होती है।

New Vidhwa Pension List Jharkhand कैसे देखें?

यदि आप झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो आपको नीचे बातये हुए Step By Step Process को फॉलो करना है –

#STEP 1 – सबसे पहले आपको National Social Assistance Programme (NSAP) की ऑफिसियल वेबसाइट nsap.nic.in पर जाना होगा जिसके लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद आपको मेनू में Reports वाले ऑप्शन पर चले जाना है।

Check Vidhwa Pension List Jharkhand

#STEP 2 – Reports वाले पेज में आपको List of Reports वाले टैब के अंदर State Dashboard वाले लिंक पर क्लिक करना है।

Check Vidhwa Pension List Jharkhand

#STEP 3 – State Dashboard का पेज खुलने पर आपको उसमे अपने State में Jharkhand, Scheme में IGNWPS और Area में Rural भरने के बाद Code भर के Submit कर दें।

Check Vidhwa Pension List Jharkhand

#STEP 4 – अब आपको झारखण्ड के सभी जिलों (District) के नाम दिखाई देंगे जिसमे से आपको अपने जिला पर क्लिक कर देना है, हमने उदाहरण के लिए बोकारो जिला को चुना है।

Check Vidhwa Pension List Jharkhand

#STEP 5 – अब आपको Subdistrict/Muncipality चुन लेना है, हमने उदाहरण हेतु Bermo को चुन लिया है।

Check Vidhwa Pension List Jharkhand

#STEP 6 – अब आपको अपने ग्राम पंचायत (GramPanchayat/Ward) को चुन लेना है, हमने लिस्ट में Armo ग्राम पंचायत को चुन लिया है।

Check Vidhwa Pension List Jharkhand

#STEP 7 – ग्राम पंचायत पे क्लिक करते हीआपके सामने झारखण्ड विधवा पेंशन सूची (Vidhwa Pension List Jharkhand) आ जयेगी जिसमे उसके अंतर्गत आने वाले योजना के सभी लाभार्थी की सूची दिख जाएगी। साथ ही साथ आप साथ में दिए हुए Sanction Order No. पर क्लिक करके अन्य जानकारी देख सकते हैं।

Check Vidhwa Pension List Jharkhand

अतः इस प्रकार ऊपर बताये हुए सभी चरणों को फॉलो करते हुए आप झारखण्ड विधवा पेंशन योजना की लिस्ट चेक कर सकते हैं और उसमे अपना नाम देख सकते हैं।

Jharkhan Vidhwa Pension Payment Status कैसे चेक करें?

आइये अब यह भी जान लेते हैं की आप NSAP द्वार झारखण्ड विधवा पेंशन योजना का पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करते हैं, इसके लिए आपको नीचे बातये हुए स्टेप्स को फॉलो करना है –

#STEP 1 – सबसे पहले आपको nsap.nic.in पर जाना है और Menu में Reports वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद आपको Beneficiary Search, Track and Payment टैब में Pension Payment Details पर क्लीक करना है अथवा यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

Check Vidhwa Pension Payment Status Jharkhand

#STEP 2 – अब आपके सामने Pension Payment Details of Beneficiary का पेज खुल जयेगा जिसमे आपको Sanction Order No. या Application No. डालना है और साथ में Captcha कोड डाल कर submit कर देना है।

Check Vidhwa Pension Payment Status Jharkhand

#STEP 3 – डिटेल्स सबमिट करते ही लाभार्थी से जुडी सभी मुख्य जानकारी सामने आ जयेगी, जिसमे आप Last Payment Month के अंदर झारखण्ड विधवा पेंशन मिलने का पिछला महीना देख सकते हैं।

Check Last month Vidhwa Pension Payment Status Jharkhand

अतः ऊपर बताये गए प्रक्रिया को फॉलो करके आप भी आसानी से झारखण्ड विधवा पेंशन का पेमेंट स्टेटस देख सकते हैं। जिससे आपको यह पता चलता है की आखिरी बार पेंशन राशि किस महीने में आयी थी।

FAQ: झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट से सम्बंधित सवाल

ऑनलाइन झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट कैसे देखते हैं?

आप NSAP की वेबसाइट द्वारा अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन ही झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट देख सकते हैं।

झारखण्ड विधवा पेंशन लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़ते हैं?

झारखण्ड विधवा पेंशन योजना के तहत पंजीकरण करवाने के बाद कुछ ही समय में आपका नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो जयेगा और आपको प्रति महीने 1000 रूपए पेंशन राशि प्राप्त होने लगेगी।

अधिक जानकारी के लिएलिंक्स
Vidhwa Pension List Jharkhand 2023 [Direct Link]Click Here
NSAP Official WebsiteClick Here
Home Page Click Here

हम आशा करते हैं की आप सभी के लिए यह Vidhwa Pension List Jharkhand 2023 वाला पोस्ट काफी जानकारी भरा और उपयोगपूर्ण रहा होगा, ऐसी ही झारखण्ड राज्य से जुडी विभिन्न जानकारियों के लिए हमसे जुड़े, डीडी झारखण्ड की तरफ से आपको धन्यवाद।

यह पोस्ट आपको कैसा लगा ? नीचे कमेंट में जरूर बताएं 😊

Leave a Comment